Blog

बिना छत का प्रधानमंत्री आवास।

धर्मजयगढ़ विकासखंड का एक ग्रामपचांयत पारामेर जहां की प्रधानमंत्री आवास में छत नहीं होती आखिर क्यों है प्रधानमंत्री आवास अधूरा बरसों बाद भी प्रधानमंत्री आवास का छत पूरा नहीं हुआ जिओ टेक का काम हो चुका है रिकॉर्ड में आवास पूर्ण हो गया है किसने किया ऐसा जियो टैग किसकी सहायता पर हो पाया ऐसा कार्य।

किसी आधिकारिक दौरा पर यहां नजर किसी सक्षम अधिकारी के नजर में पड़ा कि नहीं किसी मिडिया ने आवाज उठाई कि नहीं आवाज़ उठाई भी तो कोई प्रतिक्रिया हुआ कि नहीं ऐसे तमाम सवालों के साथ यहां समाचार प्रसारण करना पड़ रहा है क्योंकि कोई भी जिम्मेदार या संबंधित इस विषय पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं आखिर ऐसा क्या मजबूरी रही जो पारामेर पंचायत में बनने वाला 2017-18 के दरमियान प्रत्येक घर बिना छत का बना है कोई भी घर पूर्ण नहीं हो पाया है सभी आवास बिना छत का बना है और वर्तमान में बनने वाला आवास छत वाला बन रहा है ऐसे मगर कुछ मकान टीन चद्दर का छत के रूप में आजभी सवाल को बरकरार रख रहा है पारामेर सरपंच के पास भी इस सवाल का जवाब नहीं है रोजगार सेवक का फोन नहीं लगता है सवाल तो बहुत है जवाब एक भी नहीं मगर किसी सक्षम अधिकारी के सहमति बिना ऐसा काम असंभव है

देखने वाली बात यहां होगी की यह समाचार प्रसारण के बाद प्रशासनिक स्तर में इस कार्य को लेकर कोई प्रतिक्रिया होती है या नहीं।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button