Blog
बिचौलिए, कोचिया बेखौफ होकर दुकान में कर रहे धान का अवैध भंडारण,,, एसडीएम से शिकायत के बाद भी कार्यवाही में हो रही देरी….
उक्त मामला धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम बरतापाली का है,जहां चरण दास महंत नामक कोचिया द्वारा अवैध धान का भंडारण अपने किराना दुकान में किया गया है।

जिसकी शिकायत के बाद मीडिया की टीम पहुंचकर मौके का वीडियो बनाया और धरमजयगढ़ एसडीएम से दूरभाष पर इसकी शिकायत किया,जिस पर sdm ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन तो दिया है,लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है,मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे हैं।जिससे अवैध धान खरीदी बिक्री करने वाले बिचौलियों ,ओर कोचियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।आखिर कार्यवाही में इतनी देरी क्यों हो रही है,यह बात समझ से परे है!!