Blog

बारूद विस्फोट से दहल रहा है सिसरिगां घाटी। मां बंजारी मंदिर को बचाने को जिम्मेदारी किसकी।

ग्राम दर्पण न्यूज़

छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ तहसील के सिसरिगां घाटी पर स्थित मां बंजारी मंदिर बारूद विस्फोट से खंडित होता जा रहा है मंदिर परिसर से महज 20 मीटर पर लगातार विस्फोट किया जा रहा है। मंदिर के खंडीत होते स्थिति पर स्थानीय जनता एवं प्रशासन और शासन सब मौन।

लगातार हो रहा है विस्फोट।

विस्फोट स्थल से 2 किलोमीटर पहले ही वाहन एवं आवागमन करने वालों को रोक लिया जाता है ताकि विस्फोट के चपेट में आकर कोई जनहानि ना हो लेकिन विस्फोट स्थल से महज 20 मीटर पर मां बंजारी मंदिर स्थित है जिसका ध्यान देने की किसी को जरूरत महसूस नहीं होती है।

विस्फोट होते ही मंदिर थर्रा रहा है कांप रहा है जगह-जगह दरारें पड़ रहा है मंदिर का सेड विस्फोट के पत्थर से छलनी हो रहा है मंदिर जहां-तहां से टूट रहा है भारतमाला के स्थानीय अधिकारी मंदिर के पुजारी को चुपचाप रहने कह रहा है क्षतिपूर्ति एवं पैसे का प्रोलोभन दे रहा है ।

नेशनल हाईवे से सटा होने कारण विस्फोट का दृश्य एवं मंदिर का घायल होने का दृश्य राह चलते जनता शासन प्रशासन सभी देख रहे हैं ।

मगर मंदिर के प्रति किसी के मन में कोई सहानुभूति या दया भावना नहीं उभर रहा है विस्फोट के समय पूरा इलाका किस तरह हिल रहा है वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं यह वीडियो सिसरिगां मंदिर के पास हो रहा विस्फोट का है।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button