बस ने साइकिल सवार को कुचला घटना स्थल पर ही मौत।

धरमजयगढ़ कालोनी में देखते ही देखते साइकिल सवार लाश में हुई तब्दील।
देखें वीडियो,,,,,
आज रविवार दोपहर खतरनाक सड़क दुर्घटना ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए बताया जाता है कि धर्म जयगढ़ निवासी मनोरंजन दास 70वर्ष साइकिल से धर्मजयगढ़ कॉलोनी मुख्य मार्ग पर स्थित दुकान में खरीदी के लिए जा रहे थे ।
साइकिल सवार सड़क पर होने समय हाथ से साइड दिखाते हुए केवल सड़क पर चढ़ने ही वाला था कि पीछे से आ रही दूध गति से एक बस चालक ने साइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया जिस कारण साइकिल सवार का घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है ।
बताया जाता है कि बस चालक शराब के नशे में था इस दुर्घटना में जहां साइकिल्स सवार का घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिस पर धर्मजयगढ़ कॉलोनी के नागरिकों ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया हम आपको बता दें इन दिनों धर्म जयगढ़ कॉलोनी से बायसी के मध्य लगातार अनगिनत सड़क दुर्घटनाएं हो रही है जिससे आए दिन किसी न किसी की मृत्यु हो रही है।