बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के बिरोध में धरमजयगढ़ बंग समाज ने की बैठक।
वर्तमान समय में बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अमानवीय अत्याचार, महिलाओं एवं बच्चियों को जबरन उठाकर सामूहिक बलात्कार, उनके धन -संपत्ति एवं दुकानों का लूटपाट सहित मकानों को जलाया जा रहा है, कई लोगों को जिंदा जलाया गया है जिसमें बुजुर्ग, बच्चें एवं महिलाएं भी थे। उक्त घटनाओं की सूचना, समाचार एवं वीडियो ने हमारे देश में निवासरत हिंदू धर्म के सभी लोगों को व्यथित व चिंतित कर दिया है, सभी मन से अत्यंत दु:खी और उनमें तीव्र रोष व्याप्त है। इस सबंध में दिनांक धरमजयगढ़ बंग समाज द्वारा16/08/2024 दिन शुक्रवार को 12:30 बजे माननीय राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय प्रधानमंत्री जी, को SDM धरमजयगढ़ के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा हेतु तत्काल कार्यवाही की मांग की जाएगी।जिसमे बंग समाज एवं सभी हिन्दू संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपिल की गई है।