Blog
फर्जी मास्टर रोल का खेल

फर्जी मास्टर रोल का शिकायतें मिल रहा है ।
धरमजयगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत नेवार के रोजगार सहायक के द्वारा भूमि सुधार एवं मेड बंधान कार्य में फर्जीमास्टर रोल का उपयोग किया गया है जिसका शिकायत ग्रामीणों ने किया है बताया जा रहाहै मेड़ बंधन एवं भूमि समतलीकरण में जिन मनरेगा मजदूरों की जॉबकार्ड लगाया गया है वह जब कार्ड धारी ने वास्तव में काम नहीं किया है जिसकी जांच होने पर बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने की संभावना है अब देखना यह है समाचार प्रसारण बात प्रशासन इस मामले को कितना गंभीरता से लेती है।