Blog
फर्जी तरीके से राशन दुकान आवंटन कराने का हुआ शिकायत।

ग्राम दर्पण न्यूज़
धरमजयगढ़/ अजय गुप्ता के द्वारा किया गया अनेकों फर्जीवाड़ा अजय गुप्ता के कारनामों का परत दर परत हो रहा है खुलासा आज के तारीख में राशन घोटाला सुर्खियां बटोर रहा है अनेकों दुकान संचालक पर कार्यवाही की खबरें आ रही है वहीं धर्मजयगढ़ के क्षेत्र में अजय गुप्ता के नाम से ग्राम रुपुंगा से नामजद शिकायत किया गया था मिली जानकारी मुताबिक उक्त शिकायत की
जांच चल रही है अजय गुप्ता का राशन घोटाला स्पष्ट है फिर भी जांच एवं कार्यवाही के में इतना समय लग जाना कहीं ना कहीं विभाग की जानबूझकर अनदेखा करना प्रतित हो रहा है या अजय गुप्ता को बचाने के प्रयास में कुछ न कुछ रास्ता तलाशने की कोशिश प्रतित हो रहा है। अजय गुप्ता के नाम से शिकायत की कॉपी से स्पष्ट नजर आ रहा है कि हेरा फेरी की सूची लंबी है।
देख सकते हैं शिकायत की सूची
एवं शिकायत पत्र।
