Blog
प्रेमी के बेवफाई में प्रेमिका ने खाई ज़हर।

प्रेमी के घर वालों ने शादी से किया इंकार तो प्रेमिका ने कर लिया ज़हर सेवन।
आज/3/जनवरी 2025धरमजगढ़ के ग्राम जमरगी डी में 19वर्षीय एक युवती ने ज़हर सेवन कर लिया है बताया जाता है कि युवती का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था मगर युवक के घर वालों ने युवती को अपनाने से मना कर दिया जिस कारण युवती ने ज़हर सेवन कर लिया घर वालों ने आनन-फानन में युवती को धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है जिसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।