Blog
प्रधानमंत्री नल जल योजना में हो रहा है गुणवत्ताहीन निर्माण।










































































































धर्मजयगढ़। धरमजयगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री नल जल योजना के अंतर्गत हो रहे हैं नलों के जगत निर्माण को ठेकेदारों ने बहुत ही सहजता से लेते हुए अति स्तरहींन निर्माण को अंजाम देते जा रहा है जिसका कोई भी रोक-टोक ना होने के कारण वह अपने मनमाने तरीके से इस कार्य को अंजाम देते हुए शासन के कार्य को बदनाम करने पर तुला हुआ है हम आपको बता दें प्रधानमंत्री नल जल योजना एक ऐसी योजना है जहां गांव गांव तक प्रत्येक घरों में जल पहुंचने का है इस कार्य को ठेकेदारी के माध्यम से पूर्ण कराया जा रहा है मगर ठेकेदार अपनी मोटी कमाई करने के लिए बहुत ही स्टार हीन निर्माण कर रहा है प्रत्येक नल का जो जगत यानी नल का जो चबूतरा बना रहा है उसमें मटेरियल इतनी कम की सीमेंट का नामोनिशान नहीं है बालू की अत्यधिक मात्रा डाली जा रही है एवं उसे बालू को छुपाने के इरादे से ऊपर में जो घोल चढ़ाया जा रहा है उसी घोल के कारण ही सारी घोटाले दब जा रहे हैं आदिवासी इलाका होने के कारण आदिवासी जन् मानस इसका विरोध नहीं कर पाते हैं और ना ही वह कुछ बोलने की हिम्मत करते हैं प्रत्येक घरों में बन रहा है यह चबूतरा बनने के चंद दिनों के बाद टूट कर बिखर जा रहा है जो कि शासन की इस योजना को मजाक बना कर रख दिया है अगर इन नल जगत की निर्माण की तकनीकी जांच की जाए तो 101 परसेंट ये निर्माण गलत साबित होगा
