पात्रता वालों को योजनाओं के लाभ मे देरी क्यों ॽ

पत्रहित ग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास मिलने में हो रही है देरी क्यों
बरसात मैं गरीब का मकान टूट रहा है अपने टूटे मकान में किसी तरह गुजर बसर करने में मजबूर है गरीब जिन्हें प्रथम प्राथमिकता मिलना चाहिए उन्हें बरसों हो गए प्रधानमंत्री आवास का आवेदन किए हुए मगर आज तक पता नहीं चला है कि उनका आवेदन मंजूर हुआ भी कि नहीं वही जिनके पास पहले से पक्का मकान है एवं जो सक्षम है ऐसे हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास मिलने में देरी नहीं होती है ऐसे अधिकतर मामले में मौका मुआवना करने पर दिख जाएंगे आखिर सक्षम और पात्र हितग्राही को योजना का लाभ पहले क्यों नहीं मिल रहा है सवाल का जवाब भी सभी जानते हैं और यह गरीब भी जानते हैं कि कुछ नाश्ता पानी की व्यवस्था कर देने पर उन्हें भी यह योजना का लाभ जल्दी मिल जाएगा मगर यह जो नाश्ता पानी का जो खर्चा है यह असल मायने में बहुत बड़ी रकम होती है जो यह गरीब जुगाड़ नहीं कर पाते हैं ऐसा ही एक गरीब महिला सलमी एक्का है जो ग्राम पंचायत पूरूंगा विकासखंड धर्म जयगढ़ का निवासी है जिसका मकान बरसात में गिर गया है वह पेड़ की डाली एवं पत्ते