Blog
पौघ सुरक्षा की कवायद में ग्राम पंचायत बायसी कालोनी

धरमजयगढ़ विकास खंड का ग्राम पंचायत बायसी कालोनी में मुख्य सड़क से मेडांरमार कालोनी तक 200नग पौध रोपण किया गया था जिसका कुल खर्च 274000हजार था।

इन दिनों पौधों के इर्दगिर्द अनावश्यक झाड़ियां उग आई है जिससे पौधों की वृद्धि में रुकावट पैदा हो रही है एवं साथ साथ सड़क पर राहगीरों को भी यातायात में खतरा महसूस हो रही है अतः ।

दोनों असुविधा कि निजात के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सड़क किनारे की सफाई कराई जा रही है। पौधों को लेकर ऐसी स्थिति सभी ग्राम पंचायतों में देखा जा रहा है।

जरुरत है ग्राम पंचायत बायसी कालोनी में हो रहे इस कार्य को सभी पंचायत अमल में लाएं।