लो बोल्टेज से परेशान क्षेत्रीय कृषकों को दो दिन की बारिश ने पहुंचाईं क्षणिक राहत।

धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ क्षेत्र में बिजली की किल्लत से क्षेत्रीय कृषकों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है।इन दिनों धरमजयगढ़ क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के साथ साथ लो बोल्टेज की समस्या एक स्थाई समस्या बन चुका है। जिस कारण कृषकों के बोर मशीन नहीं चल रहा है।
किसानों के फसल सुखकर मर रहा है किसी किशानो का 50प्रतिशत फसल ही बच पाएगा और अधिको ने फसल की उम्मीद ही छोड़ दिया है।ऐसी स्थिति में 19एवं 20 मार्च को हुए बारिश से किसानों को पल भर की खुशी जरुर मिला है।
मगर बारिश के थमने के बाद किसान फिर से फसल को लेकर चिंतित नजर आ रहा है।रबि फसल का सिजन होने के कारण धरमजयगढ़ क्षेत्र में मुगंफली मक्का तरबुज एवं धान का खेती पर किसानों ने अपना जमा पूंजी निवेश किया है इसी फसल से ही बरसाती फ़सल का भविष्य निर्धारित कर किसान अपना हिसाब निर्धारित करता है। मगर धरमजयगढ़ क्षेत्र में लो बोल्टेज की स्थाई परम्परा निर्मित हो जाने के कारण किसानों को अपना भविष्य अंधकारमय स्पष्ट नजर आ रहा है।