नेशनल हाईवे चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट
खरसिया से धर्मजयगढ़ होकर गुजरने वाली जसपुर मार्ग को आखिर भ्रष्टाचारियों की नजर से कोई भी बचा नहीं पाया इस रोड को लेकर रायगढ़ जिले के चार कर्मचारी निलंबित हो चुके हैं खराब एवं निम्न स्तर निर्माण के कारण इस रोड के निर्माण कार्य बीच में रोक दिया गया था हालांकि श्रीजी कंपनी का कहना है की थ्रेसर गिट्टी की अनुपलब्धता निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है मगर हकीकत कुछ और है

91 किलोमीटर का राजमार्ग श्रीजी कंपनी को 190 करोड़ का ठेका दिया गया और उनके सड़क पर काम कर रहे रोलर को सीमित डीजल में काम करना पड़ रहा है रोलर बहुत कम चलाया जा रहा है जहां-जहां सड़क थोड़ा बन रहा है 2 दिन में फिर जस का तस बड़े-बड़े गड्ढा बन जा रहा है सड़क की मजबूती एवं टिकाऊ संबंधित सभी कार्यों को थुक पॉलिश से किया जा रहा है आखिर इतना बड़ा प्रोजेक्ट को इतनी लापरवाही से होने देना कहीं ना कहीं सभी की मिली भगत नजर आती है

आखिर जो भी हो इस खराब निर्माण का खामियाजा जनता को ही भोगना है आज तक इस सड़क के लिए स्थानीय जनता शासन प्रशासन को कोसते नजर आ रहा है भविष्य में फिर यही कहानी और यही शिकायत लोगों के सामने आने वाली है।
धरमजयगढ़ से ग्राम दर्पण संवाददाता परितोष मंडल की रिपोर्ट।