Blog

नेशनल हाईवे चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट

खरसिया से धर्मजयगढ़ होकर गुजरने वाली जसपुर मार्ग को आखिर भ्रष्टाचारियों की नजर से कोई भी बचा नहीं पाया इस रोड को लेकर रायगढ़ जिले के चार कर्मचारी निलंबित हो चुके हैं खराब एवं निम्न स्तर निर्माण के कारण इस रोड के निर्माण कार्य बीच में रोक दिया गया था हालांकि श्रीजी कंपनी का कहना है की थ्रेसर गिट्टी की अनुपलब्धता निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है मगर हकीकत कुछ और है

91 किलोमीटर का राजमार्ग श्रीजी कंपनी को 190 करोड़ का ठेका दिया गया और उनके सड़क पर काम कर रहे रोलर को सीमित डीजल में काम करना पड़ रहा है रोलर बहुत कम चलाया जा रहा है जहां-जहां सड़क थोड़ा बन रहा है 2 दिन में फिर जस का तस बड़े-बड़े गड्ढा बन जा रहा है सड़क की मजबूती एवं टिकाऊ संबंधित सभी कार्यों को थुक पॉलिश से किया जा रहा है आखिर इतना बड़ा प्रोजेक्ट को इतनी लापरवाही से होने देना कहीं ना कहीं सभी की मिली भगत नजर आती है

आखिर जो भी हो इस खराब निर्माण का खामियाजा जनता को ही भोगना है आज तक इस सड़क के लिए स्थानीय जनता शासन प्रशासन को कोसते नजर आ रहा है भविष्य में फिर यही कहानी और यही शिकायत लोगों के सामने आने वाली है।

धरमजयगढ़ से ग्राम दर्पण संवाददाता परितोष मंडल की रिपोर्ट।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button