Blog
निचेपारा कापु मार्ग में कार नाली में जा घुसी।

धरमजयगढ़ के नीचे पारा मे एक कार नाली में जा घुसी आज धरमजयगढ़ के एक परिवार अपने कार से मार्केट में खरिदारी कर घर लौट रहे थे इस दौरान रोड की खराब स्थिति के कारण कार नाली में घुस गई जहां देखते ही देखते लोगों की भिड़ लग गई।

लोगों ने सड़क ठेकेदार के सुस्त एवं मनमाना रवैया को जिम्मेदार ठहराया है। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है।फिल हाल सड़क खतरनाक है का एक साइन बोर्ड की व्यवस्था संबंधीत अधिकारियों को करने की आवश्यकता है।