नाली विहिन धरमजयगढ़ ग्राम पंचायत देउरमार। एक भी नाली नहीं गांव में
धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत देउरमार में नहीं एक भी नाली।
ग्रामीणों ने कहा देउरमार पंचायत में नहीं है नाली।देउरमार पंचायत में बीच सड़क में बाहर आ रहा है गंदा पानी पानी निकासी का नहीं बना है नाली आखिर पंचायत का विकास और स्वच्छता की जिम्मेदारी कौन पूरा करेगा सरपंच की बात करें तो सिर्फ़ वर्तमान सरपंच ही दोषी नहीं है इससे पूर्व वह सरपंच भी उतना ही दोषी है ।
आखिर देउरमार ग्राम पंचायत कोई नवगठित पंचायत नहीं है इतने वर्षों में अनेकों सरपंचों ने इन ग्रामों का प्रतिनिधित्व किया है फिर भी इस पंचायत में आज तक एक नाली का अभाव दिख रहा है गांव का साफ सफाई जल सड़क बिजली बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से वित्त आयोग के द्वारा गांव की आवश्यकता अनुसार प्रतिवर्ष लाखों करोड़ों रुपया अनुदान के तौर पर दिया जाता है जिसे सरपंच अपने गांव की आवश्यकता अनुसार योजना बनाकर खर्च करती है
जिससे गांव की तस्वीर और गांव वालों की स्थिति से साफ पता चलता है कि गांव का सरपंच कितना जिम्मेदार है और अनुदान का पैसा गांव की विकास में खर्च हो रहा है या नहीं लेकिन इस गांव की स्थिति से लगता है सरपंच किसी राजनीति पार्टी का प्यादा है जो अपने आका के इच्छा अनुसार गांव में विकास का पैसा का उपयोग करता होगा जो गांव हित में न होकर आक़ाहित में खर्च हो रहा है तभी गांव का विकास कागजो में हो रहा है जो धरातल पर देखने पर नजर नहीं आती।