Blog
नाबालिक लड़की के नवजात शिशु की मौत ।

ग्राम दर्पण न्यूज़
बच्चे का संदिग्ध मौत मामले में हो सकता है चौंकाने वाली खुलासा ।
मामला धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवार का है। जहां कुछ माह पहले मानसिक रूप से अस्वस्थ एक नाबालिग लड़की शारीरिक शोषण का शिकार होकर गर्भवती हो गई थी एवं तीन माह पहले एक स्वस्थ नवजात शिशु को जन्म दी थीजच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ था मगर आज26/6/2025 दिनांक को अचानक उक्त नवजात शिशु की मृत्यु हो गई बताया जाता है कि बच्चों का नाक एवं मुंह से खून निकल गया था मृत्यु के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पोस्टमार्टम हो चुका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद भी मामला स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है एवं जांच आरंभ कर दिया है।