Blog
घर-घर नल तो है पर जल नहीं पहुंच रहा
2019 से शुरुआत पीएम मोदी का जल जीवन मिशन घर-घर नल तो है पर जल नहीं पहुंच पाया ग्राम पंचायत कमोसीनडाडं में 2022 से जल जीवन मिशन कार्य प्रगति पर है।

लोगों के नल कनेक्शन टूटने लगे हैं पर पानी अब तक नहीं पहुंचा ग्रामीण पानी के लिए जद्दोजहत कर रहे हैं स्थानीय पीएचई विभाग के अनुसार यहां सोलर योजना के तहत पानी सप्लाई होना है ग्रामीणों के अनुसार हैंडपंप में सोलर मशीन लगाने के लिए पीएचई विभाग बोल रहे हैं लेकिन सीमित हैंडपंप होने की वजह से ग्रामीण अलग से बोर खनन की मांग कर रहे हैं अब देखना है पीएम की महत्वाकांक्षी योजना की स्थली पीएचई धरातल पर कब तक उतार पाते हैं

कमोसिनडाड ग्राम पंचायत धरमजगढ़ के पहाड़ी इलाकों में से एक है यहा आबादी समय अनुसार नाले एवं ढोड़ी का पनी भी पिने को मजबुर हो जाते है।