Blog
नगर पंचायसदस्यों का कार्यकाल समाप्त।आज से प्रशासन संभालेगी नगर की बागडोर।
नगर पंचायत धरमजयगढ़ मे तहसीलदार भोजराम डहरिया का हुआ स्वागत।
नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर आज से संपूर्ण छत्तीसगढ़ में नगरीय परीषद का कार्यकाल समाप्त हो गया है। सभी नगर निकायों का कमान अब प्रशासन संभालेगी।
धरमजयगढ़ नगर पंचायत के सभी पार्षद एवं अध्यक्ष ने अपने अपने कार्यकाल को सम्पन्न करते हुए नगर पंचायत के सभी कार्यभार से मुक्त हुए। आज दिनांक से धरमजयगढ़ नगर पंचायत के सभी कार्यभार प्रशासन संभालेगी अतः आज से धरमजयगढ़ के तहसीलदार भोजराम डहरिया संभालेंगे पदभार