Blog
धुआं परमिट जांच से डरें नहीं। जाने क्या है नियम।
इन दिनों धरमजयगढ़ के मुख्य मार्गों पर धुआं परमिट नाम से रसीद काटा जा रहा है ।
जिस कारण लोगों में फैल रहा है भय मीडिया ने लिया इस संबंध में जानकारी ।
मिली जानकारी अनुसार वाहन मालिक रशीद कटवाने या ना कटवाने के लिए स्वतंत्र है वाहन मालिक अपनी इच्छा से रसीद ले सकता है और अगर नहीं लेना चाहे तो कोई अनिवार्य नहीं है ।
वाहन मालिक ₹30 से ₹100 तक का धुआं परमिट रसीद कटवा सकता है यदि वाहन मालिक धुआं परमिट रसीद नहीं लेना चाहता है तो सामने वाला व्यक्ति मजबूर नहीं कर सकता ।नियमतह धुआं परमिट लेना आवश्यक है ।
मगर लेना या ना लेना वाहन मालिक का व्यक्तिगत विचार है अतः वाहन मालिक घबराएं नहीं आपको जबरदस्ती रसीद कटवाने के लिए कोई बाध्य नहीं कर सकता। स्पष्ट तौर पर यहां समझे कि कोई जोर जबरदस्ती रसीद नहीं कटवाएगा।