ए डी बी चेक वितरण में हितग्राही हो रहे हैं परेशान।

धरमजयगढ़ से कापु नेशनल हाईवे के प्रभावितों के चेक वितरण हुआ आरंभ ए डी बी कंपनी के अंतर्गत प्रभावितों को चेक लेने में हो रही परेशानी स्थानीय राजस्व विभाग में ग्रामीण सुबह से रात तक चेक लेने बाबत बैठे रहते हैं इनसे चर्चा करने पर पता चला कि सभी कागजी खानापूर्ति पूरा होने के बावजूद इन्हें चेक वितरण में परेशान होना पड़ रहा है जिनका आवेदन पहले जमा हो चुका है उन्हें निर्धारित दिवस पर संबंधित कार्यालय द्वारा बुलाया जाता है परंतु उन्हें चेक मिलते मिलते रात हो जा रहा है इसका कारण पूछने पर ग्रामीणों ने कहा कि संबंधित विभाग के किसी अधिकारी के साथ इनका एक विषय पर समझौता होना है जिस समझौता के बाद इन्हें प्रथम चेक वितरण किया जाएगा समझौता निभाए जाने पर उन्हें दूसरा चेक वितरण किया जाएगा अब यह समझौता क्या है कौन सा है ग्रामीण कैमरे के सामने नहीं बता रहा है मगर कैमरे के पीछे जरूर बता रहा है बात जो भी हो इन दीनों ग्रामीणों का राजस्व विभाग में चेक के लिए परेशान होना सरेआम देखने को मिल रहा है।