धरमजयगढ़ में बिजली व्यवस्था डांवाडोल। किसान जनरेटर किराया में लेकर फसल की कर रही है सिंचाई।

धरमजयगढ़/23/2/2025/
धरमजयगढ़ के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र इन दिनों बिजली की समस्या से हलकान हो रहे हैं ।
क्षेत्र की जनता शांत स्वभाव का है जिसका विभाग द्वारा फायदा उठाया जा रहा है ।आधुनिक युग होने के बावजूद धरमजयगढ़ क्षेत्र के किसान डीजलपंप यह जनरेटर का उपयोग अपने फसल को बचाने के लिए कर रहे हैं अनेकों किसानों ने अपने हरे-भरे खेत को अभी से देखरेख करना छोड़ दिया है जो पानी के अभाव में खड़ी फसल को बीच में ही छोड़ दिए हैं जिससे इन किसानों की पूंजी बर्बाद हो चुकी है कुछ किसान अभी भी फसल को बचाने में जोर आजमाइश कर रहे है कितनी विडंबना है कि आंगन में बिजली का खंभा लगा है
बिजली का कनेक्शन लगा है
और खेत में पानी देने के लिए डीजलपंप किराया में लाया जा रहा है ऐसा इस युग में देखना और भोगना कल्पना से बाहर की बात है ऐसा अकल्पनीय स्थिति एवं दृश्य धर्मजयगढ़ क्षेत्र में सहज एवं सुलभ है। जो विकास की गंगा की वास्तविकता को आभास कर रही है।