Blog

धरमजयगढ़ बीजेपी के वजन दार उम्मीदवार अनिल सरकार।

धरमजयगढ़।

अनिल सरकार का जीवन मेहनत एवं संघर्ष पूर्ण रहा है अब चुनावी मेहनत में कोई कसर बाकी नहीं कर सकता। अनिल सरकार का मेहनत लगन और जनसंपर्क का कारवां जिस तरह से लोगो को अपने ओर आकर्षित कर रही है। परिस्थिति को अनुकूल बना रहा है।जिवन काल में अनेकों संघर्ष एवं चुनौतियों को स्वीकार कर मुकाम हासिल करने वालों की सुची में एक नाम अनिल सरकार का भी आता है। अनेकों संघर्ष के बाद एक मुकाम हासिल करने के वाबजूद साधारण व्यक्तित्व एवं व्यवहार के कारण लोगों के बिच अचानक लोकप्रिय और चर्चा का विषय बन गया है।

लोकप्रियता का एक कारण अनिल सरकार का होटल एवं कैंटीन व्यवसाय भी है जिस कारण हर वर्ग में इनका आना जाना मेल मेलाप भी इनके चुनाव तैयारी को आसान बना दिया है।

अनिल सरकार राजनीति में स्वयं नहीं उतरे बल्कि धरमजयगढ़ की जनता ने इन्हें उम्मीदवार के रूप में चाहा जिसे अनिल सरकार ने स्वीकार किया।

बीजेपी की एक सराहनीय पहलु वो है पार्टी एकता पार्टी कार्यकर्ताओं के आपसी गुटबाजी एवं मतभेद को चुनाव के समय बी जे पी भुल जाती है एवं एक जुटता का परिचय देते हैं। जिसका सकारात्मक परिणाम इस नगर पंचायत चुनाव में देखने को मिलेगा।

बंग समाज के अलावा वार्ड नंबर 8 एवं वार्ड नंबर 9 में अनिल सरकार की लोकप्रियता भी जीत के लिए एक बड़ा उपलब्धि साबित होगी।

बंग समाज का एकता एवं अस्मिता दांव पर है इस चुनौती को बंग समाज साधारण रूप में नहीं लेना चाहेगा।

ईसाई समाज में भी अनिल सरकार का घनिष्ठता काबिले तारीफ है जिसका कुछ प्रतिसाद अनिल सरकार को मिलेगा।

अधिक मतदाता वार्ड नंबर 1/2/8 में से हैं इन वार्डों में अनिल सरकार का अच्छा व्यवहारिक संबंध है यह भी बहुत बड़ा सकारात्मक परिणाम देगा।

उम्मीदवार बनते ही लोगों के बिच रातोंरात लोकप्रिय हो जाना। सोशल मीडिया में हाईलाइट हो जाना।हर जुबान पर अनिल सरकार का नाम हो जाना। धरमजयगढ़ के नगर पंचायत चुनाव के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है।

चुनाव का एक अलग अदांज और अलग दौर का शुरुआत शायद हो चुका है। जिसमें पब्लिक का रुझान और अंदाज को सोशल मीडिया के माध्यम से आसानी से समझा जा रहा है। भले ही अनिल सरकार की राह आसान न हो मगर जनता का मनोदशा अनिल सरकार की जित की ओर इशारा कर रही है।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button