Blog
धरमजयगढ़ बीईओ के सुपुत्र 8 साथियों के साथ 52 परी खेलते पकड़ाया।
आज दिनांक 30/10/24 को राजा गढ़िया के सामने 08 लोग स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठ कर रूपए पैसे से ताश के 52 पत्ते से हार जीत का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुबा खेलते पाए जाने पर जुबावादियों अश्विन भगत, पिता अशोक भगत ,कुश महंत , पिता रामकृष्ण 20 वर्ष patraapara वेदांश दीवान पिता राजेश दीवान 29 वर्ष पतरापरा लक्की केरकेट्टा , आशीष केरकेट्टा पिता मनोज केरकेट्टा , कमलेश सिंह पिता नरेंद्र 31 वर्ष नीचे पारा , दीपेश सारथी पिता रविशंकर सारथी 24 वर्ष पतरापरा दीप सिंह पिता रामाधार पत्रापरा धरम जयगढ़ कब्जे से 8400 रुपए एवं ताश के 52 पत्ते जप्त कर 3,2 जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया ll