Blog
धरमजयगढ़ निचेपारा में कापु रोड की स्थिति को लेकर चक्काजाम।
धर्मजयगढ़ के नीचे पारा जयस्तंभ चौक पर गगनदीप सिंह कोमल एवं पार्षद पवन अग्रवाल के अगवाई में किया जा रहा है चक्का जाम।
पूर्व में भी कई बार इस मुद्दे पर चक्का जाम किया जा चुका है मगर सड़क ठेकेदार की कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है सड़क की हालत इस कदर है कि इस सड़क पर बैल भी चलने को राजी ना हो धरमजयगढ़ के तहसीलदार एवं एसडीएम के द्वारा भी पूर्व में कई बार सड़क ठेकेदार को चेतावनी देकर समझाया गया है मगर लगता है कि उनकी चेतावनी भी उन पर असर नहीं हुआ है इसी मुद्दे पर दोबारा नीचे पारावासी चक्का जाम करने पर मजबूर हुए।