Blog
धरमजयगढ़ में लगाया गया लोक अदालत।नल जल एवं सम्पत्ति कर संबंधित मामले की होगी निराकरण।
धरमजयगढ़/शनिवार/14दिसम्बर/
धरमजयगढ़ नगर में लगाया गया लोक अदालत। नगर पंचायत क्षेत्र के जनता से जुड़ी अनेकों समस्याओं को आज लोक अदालत के माध्यम से निराकरण किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से कर बकाया से संबंधित निपटारा होना प्रमुख है शनिवार सुबह 11:00 बजे से धरमजयगढ़ न्यायालय प्रांगण में नगर पंचायत अधिकारियों के समक्ष धर्मजयगढ़ के नागरिकों ने अपना संबंधित मामले के निराकरण करते नजर आए नागरिकों को सलाह एवं निराकरण संबंधित प्रक्रिया में सहयोग हेतु धरमजयगढ़ के विख्यात अधिवक्ता ।
श्री हृदानंद यादव ने अपना बहुमूल्य समय एवं योगदान देकर लोगों को राहत पहुंचाया। विदित है कि न्यायालय द्वारा लोक अदालत के माध्यम से आम नागरिकों का जटिल समस्या का निराकरण हेतु यह प्रयास किया जाता है।