धरमजयगढ़ नए थाना प्रभारी होगें सिताराम ध्रुव

ग्राम दर्पण न्यूज़
पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल ने कानून व्यवस्था को चुस्त करने के उद्देय से जिले के कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है। पुलिस अधीक्षक ने जिले के 7 थाने के प्रभारियों को बदला है। जिले का एकमात्र महिला थाना प्रभारी धरमजयगढ़ कमला पुसाम को तमनार थाना का प्रभारी बनाया है। तो वहीं सीताराम ध्रुव को एक बार फिर धरमजयगढ़ का कमाना सौंपा है।

धरमजयगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम तमनार थाना प्रभारी, निरीक्षक मोहन भारद्धाज छाल से कोतरारोड, निरीक्षक रोहित बंजारे कापू से लैलंूगा, निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी कोतरारोड से थाना छाल, निरीक्षक सीताराम ध्रुव को भूपदेवपुर से धरमजयगढ़ एवं उप निरीक्षक इगनेश्वर यादव लैलूंगा से कापू, उप निरीक्षक संजय नाग थाना कोतवाली से थाना प्रभारी भुपदेवपुर बनाया गया है, उप निरीक्षकों दिनेश मिंज को रक्षित केन्द्र से थाना कोतवाली में पदस्थ किया गया है।
साभार जोहार छत्तीसगढ़।