धरमजयगढ़ क्षेत्र में अवैध कबाड़ी दुकानों की भरमार जंगल भीतर स्थित किसानी खेत में संचालित हो रहे हैं कबाड़ी दुकान।

धरमजयगढ़/23/2/2025
धरमजयगढ़ क्षेत्र में अवैध कबाड़ी दुकानों की भरमार।
पुलिस कार्यवाही के बावजूद कबाड़ियों के हौसले बुलंद चोरी के समान को बेचने में हो रही है आसानी जिस कारण क्षेत्र में मोटर पंप एवं केबल तार की चोरी में हो रही है वृद्धि।
अनेकों कबाड़ी दुकान होने के कारण चोरी की सामान बेचने में आसानी महसूस करते हैं चोर
नगर एवं नगर के अगल-बगल अनेकों कबाड़ी दुकान संचालित हो रहा है । कबाड़ी दुकान तेंदू मार एवं ओंगना के बीचो-बीच निर्जन एवं जंगल स्थान में संचालित हो रहा है जहां कबाड़ियों को चोरी की सामान लाकर बेचने में कोई परेशानी नहीं होती निर्जन एवं जंगली स्थान होने के कारण रात में भी इस दुकान में कबाड़ी सामान खरीद बिक्री हो रही है।
पुलिस कार्यवाही के बावजूद इन दुकानों के संचालन में कोई फर्क नहीं पड़ता है इन दुकानों पर संबंधित विभागों के द्वारा सख्त कार्यवाही की आवश्यकता है