धरमजयगढ़ क्लब मैदान में फहराया गया तिरंगा।

जनपद अध्यक्ष पुनीत रठिया की मुख्य अतिथि में फहराया गया तिरंगा।
धरमजयगढ़ क्लब मैदान में 15 अगस्त का शानदार स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रतिवर्ष की भांति यह स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ा ही मनमोहक एवं मनोरंजक रहा धर्मजयगढ़ के स्कूली बच्चों के द्वारा शानदार मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मानो इस अवसर को चार चांद लगा दिया है अनेकता में एकता का संदेश देता यह बच्चे भारत के मजबूती एवं वीरता का संदेश देकर भारतीय होने का गर्भ से सभी जनमानस को अभिभूत कराया है बच्चों का धूप में बैठना एवं बेहाल स्थिति से मन

विचलित होता रहा मगर यह तो धर्मजयगढ़ का परंपरा रहा है जिसे मुक दर्शक बनकर देखना भी परंपरा रहा है।
मंच पर मंचासिन जनप्रतिनिधि एवं मंच के नीचे बैठे प्रशासनिक अधिकारियों का यह दृश्य भी कुछ काम असहता का एहसास नहीं कर रहा था मगर यह भी नया परंपरा का आगाज हो रहा है इसे भी देखने की आदत डालनी होगी ।
बच्चों के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पश्चात पुरस्कार वितरण कर समारोह का समापन किया गया जिसमें
जिसमें प्रभात फेरी पुरस्कार ।
ज्योति विद्या मंदिर धर्मजयगढ़ तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया उर्सुलाइन कन्या धरमजयगढ़ द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया आत्मानंद स्कूल धरमजयगढ़ प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
मार्च पास्ट पुरस्कार।
डायट धर्मजयगढ़ तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया कन्या क्रिड़ा परिसर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम माध्यमिक स्तर में।
एकलव्य विद्यालय लैलूंगा तृतीय पुरस्कार माध्यमिक शाला डुगरू पारा द्वितीय पुरस्कार सिटी पब्लिक स्कूल धर्मजयगढ़ प्रथम पुरस्कार।
हायर सेकंडरी स्तर में।
ज्योति विद्या मंदिर तृतीय पुरस्कार एकलव्य धर्मजयगढ़ द्वितीय पुरस्कार आदर्श ग्राम्य भारतीय धर्म जयगढ़ प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।