Blog
धरमजयगढ़ के ससकोवा में अवैध धान पकड़ाया।
सासकोवा में पकड़ा अवैध धानसासकोवा धान मंडी में जाने से पहले अवैध धान पर हुई कार्यवाही उपज मंडी के खोलते ही धान की कालाबाजारी पर शासन प्रशासन की निगरानी तेज हुई आज शासकोवा में मंडी के लिए जा रहे अवैध रूप से बिक्री के लिए ट्रैक्टर से भरा धान पकड़ाया।
मिली जानकारी मुताबिक अंबिका प्रसाद के नाम से रवि राठिया 300 बोरी धान को बेचने मंडी ले जा रहा था जिसकी कुल वजन 320 क्विंटल है मुखबिर की सूचना पर फ़ूड अधिकारी मनोज सारथी ने धान को जप्त कर लिया है जिसकी जपती प्रकरण बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।