धरमजयगढ़ के डाइट में 56जोड़ो का सामुहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न।


धरमजयगढ़ के डाइट में 7फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें 56 जोड़ों का विवाह कराया गया कापु सेक्टर से 28 जोड़े एवं धरमजयगढ़ सेक्टर से 28 जोड़े जिसमें से 11 जोड़े ईसाई समुदाय से एवं बाकी हिंदू समुदाय के उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया मुख्य अतिथि के भूमिका में उपस्थित रहे एवं धर्म जयगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायत अधिकारी। महिला बाल विकास अधिकारी एवं कापू परियोजना अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ शासन का इस महत्वाकांक्षी योजना का मुख्य उद्देश्य निर्धन कन्याओं का आर्थिक कमजोरी के चलते विवाह में होने वाली परेशानी को दूर करना एवं महिलाओं को सशक्त बनाना और शादियों में होने वाली फिजूल खर्ची को रोकना आदि शामिल है गुप्त योजना अंतर्गत होने वाली विवाहित जोड़ों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ₹50हजार का आर्थिक सहयोग स्वीकृत किया जाता है।


उपस्थित सभी अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा व वधुओं को आशीर्वाद दिया गया।