धरमजयगढ़ के खड़गांव धान मंडी में सत्यापन के दौरान खुलासा।

धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ के खड़गांव धान मंडी में सत्यापन के दौरान लगभग 20 लाख 33000 का धान जप्त।
छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग रायपुर के निर्देश अनुसार कलेक्टर रायगढ़ के द्वारा जिले भर में धान खरीदी केंद्र के भौतिक सत्यापन हेतु संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है।

इस दौरान धरमजयगढ़ में संयुक्त जांच दल क्रमांक 3 के द्वारा दिनांक 23/ 1 /20 25 को खडगांव धान उपार्जन केंद्र में जांच के दौरान 1639 बोरी 655.6 किंवटल धान अधिक पाया गया जिसकी कीमत लगभग 20 लाख 33000 बताई जा रही है जिसे जप्त कर प्रबंधक एवं फड़ प्रभारी के खिलाफ प्रकरण तैयार किया गया है जांच में 452 नाग बारदाना भी कम पाया गया है जिसका भी प्रकरण तैयार किया गया है इस संयुक्त जांच दल में तहसीलदार उज्जवल पांडे फूड इंस्पेक्टर सुधारानी चौहान लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता गौरव शर्मा एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना के उप अभियंता अश्विनी गुप्ता शामिल है।