Blog
धरमजयगढ़ के एस डी ओ पी बंगले के चौक में बिजली तार पर गिरा विशालकाय पेड़।
आज तेज आंधी बरसात में धरमजयगढ़ के एस डी ओ पी बंगले के चौक पर विशालकाय पेड़ बिजली तार पर गिर गया है जिस कारण बिजली व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था चरमरा गई है ख़बर लिखें जाने तक विद्युत कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच चुके है।