Blog
धरमजयगड़ बंग समाज ने फहराया तिरंगा।

धरमजजगढ़ के बंग समाज के पदाधिकारी एवं समाज के विशिष्ट नागरिकों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे के सम्मान में अपना सलामी देकर शीश नवाया।

इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे बंग समाज के प्रदेश अध्यक्ष आशीष विश्वास एवं समाज कल्याण समिति प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना माली। श्यामल पुरकायस्त प्रदेश संगठन महामंत्री । मुकेश हालदार प्रदेश संगठन मंत्री । सजल मधु जिला अध्यक्ष इकाई रायगढ़ जिला ।अनिल मंडल ।गगन मंडल ।परितोष मंडल ।एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे।