धनवादा की कारनामों का लगातार खुलासा भु अर्जुन से अधिक भूमि पर कब्जा।सिमांकन आवेदन लेकर ग्रामीण पहुंचे एस डी एम कार्यालय।


भू अर्जन से अधिक भूमि पर कब्जा किसान सीमांकन का आवेदन लेकर पहुंचे एसडीएम कार्यालय धनवादा कंपनी आदिवासियों को हर तरह लूटने व प्रताड़ित करने लगे हैं गांव वालों के कहे अनसार धनवादा कंपनी जरूरत के लिए कुछ भी कर रहा है कंपनी अपनी मर्जी के मालिक है जिस काम के लिए जो चाहिए वह दादागिरी के साथ वह कर रहा है जैसे भू अर्जन से भी अधिक भूमि पर कब्जा किसानों के खेत में पत्थर डंप करदेना आदि
वही ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी अपनी नहर पर पुल नहीं बना रहा है जिसके करण अवागमन में परेशानी बनी हुई है एवं बोर में मोटर लगवाने का वादा किया था वह भी झूठा निकला जिस कारण ग्रामीणों को निस्तारी एवं पेयजल की समस्या हो रही है ।
एसडीएम ने कंपनी को मोबाइल पर। संपर्क तुरंत ग्रामीणों के हित में सभी कार्यों को पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिए एवं किसानों का जमीन सीमांकन सुशासन कार्यक्रम खत्म होने के बाद ही कर देने की आश्वासन दिया है