देउरमार का आश्रित ग्राम कौशल पुर में आज तक नहीं बना एक सड़क।
पंचायत की विकास के लिए भारत में पंचायत राज स्थापित किया गया राजस्थान इसे लागू करने वाला पहला राज्य था नेहरू जी ने 2 अक्टूबर 1959 को नागौर में पंचायती राज का उद्घाटन किया 11 अक्टूबर 1959 को दशहरा के अवसर पर आंध्र प्रदेश में यह व्यवस्था लागू की गई धीरे-धीरे यह व्यवस्था पूरे भारत में लागू किया गया मगर इतने वर्षों बाद भी पंचायत व्यवस्था की हाल इस कदर बदहाल है।
कि बयां करना मुश्किल प्रतीत होता है आजादी के बाद से अब तक कितनी सरकारी आए और गए मगर पंचायत की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाई है
ग्राम पंचायत की विकास करने के लिए जिम्मेवार अपनी जेब भरने में मस्त रहते हैं ऐसा ही एक ग्राम की तस्वीर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का धर्म जयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत देउरमार का आश्रित ग्राम कौशलपुर है जहां आगमन की सुविधा के लिए एक सड़क नसीब नहीं हुई है पगडंडी नुमा सड़क से होकर इस ग्राम में पहुंचा जाता है गांव में पहुंचने के लिए एकमात्र सड़क आज तक पगडंडी के रूप में उपस्थित है जो ग्राम पंचायत अधिकारियों की सक्रियता एवं कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहा है