Blog
डी बी एल के जनसुनवाई का ग्रामीण करेंगे विरोध।

धरमजयगढ़। डीबीएल के जनसुनवाई के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश डीबी एल के द्वारा 9 अप्रैल को कराए जाने वाली जनसुनवाई की जानकारी पूरे गांव में नहीं है
गांव में मुनादी भी नहीं कराई गई गिने चुने लोगों को जनसुनवाई की जानकारी मिली है।
धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर का सेमी पाली जंगली इलाके में पहले से एक पत्थर खदान अधिकारियों से सांट गांठ कर संचालित किया जा रहा है
अब एक और कंपनी डीबीएल भी पत्थर उत्खनन कर जंगल की शांत फिजा में धमाका कर प्रदूषण का जहर घोल रहा है हरे भरे वृक्ष को जड़ से उखाड़ फेंक रहा है किसी प्रकार का कानूनी प्रावधान या नियम का पालन न करते हुए अनवरत खुदाई जारी है ।
नियम का खानापूर्ति के नाम पर ग्राम पंचायत में जनसुनवाई का गुपचुप तरीके से आयोजन किया जा रहा है ग्रामीणों के कहे अनुसार गांव वालों को जनसुनवाई की जानकारी नहीं है ।

यह इलाका जंगली जानवर एवं हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद इतनी बड़ी खनन को प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है वन विभाग द्वारा एनओसी जारी करना कोई आसान काम नहीं है ।
केवल सरपंच से गुपचुप तरीके से संपर्क साध
कर जनसुनवाई कराया जा रहा है वहीं सरपंच का कहना है मैं नया-नया सरपंच बना हूं मुझे नियम कानून की कोई जानकारी नहीं है ।
फिर भी मैं गांव वालों के साथ मिलकर विरोध दर्ज करवाऊंगा।
पूर्व सरपंच ने इस जनसुनवाई की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर किया है ।
कुल मिलाकर गुपचुप तरीके से कराई जाने वाली डीबीएल की जनसुनवाई का ग्रामीण पुरजोर विरोध कर रहे हैं।