डी बी एल कंपनी की हद हुआ पार सरेआम नियम तोड़ रहा है।

धरमजयगढ़ में यातायात नियमों का उल्लघंन/डी बी एल कंपनी के हायवा में सवारी।
डीबीएल कंपनी की हद हुआ पार धरमजयगढ़ क्षेत्र में मनमाने तरीके से अवैध काम करने वाले को कोई परेशानी नहीं होती है ।
क्योंकि बहुत से सरकारी विभागों के साथ साथ कंपनी के अधिकारी भी धरमजयगढ़ क्षेत्र को अपना समझते हुए अतिमहत्वपूर्ण मामलों को भी नजर अंदाज कर करके लाखों करोड़ों का काम को निपटा कर अपनी कमाई करके निकल जाता है ।
और यह सिलसिला को डी बी एल भी बड़ी ईमानदारी से निभा रहा है धरमजयगढ़ क्षेत्र में अवैध गिट्टी परिवहन हो या नगर क्षेत्र के सड़कों पर अपनी परिवहन में लगे गाड़ियों से आम लोगों के जान से खेल रहा है जो कि धरमजयगढ़ के लिए साधारण बात हो गई है और तो और स्थानीय नेतानुमा लोगों से कभी कभी लड़ाई झगड़ा करके कमंनी के ड्राइवर डी बी एल कंपनी का ईमानदार कर्मचारी होने का सबुत दे रहा है ।
इसी कड़ी में एक मामला धरमजयगढ़ का साप्ताहिक बाजार के दिन भी देखने को मिला है। इस दिन कंपनी के लिए काम करने वाले गाड़ी में बैठ कर कमंनी के सारे मजदूर बाजार आते हैं जो 30 से पचास के संख्या में हाइवा में लोड होकर बाजार करने आते हैं जो कि नियमानुसार यह ग़लत है मगर धरमजयगढ़ क्षेत्र में सभी प्यार मोहब्बत से रहते हैं और यहां कोई भी ग़लत काम को तभी गलत कहा जाता है जब लेन देन में गलती हो जाता है ।
नहीं तो कुछ भी कर लो संबंधित अधिकारी आंख कान बंद कर लेते हैं उदाहरण के लिए डी बी एल कंपनी के यह हाइवा का विडियो देखें। धरमजयगढ़ के संबंधीत विभागीय अधिकारियों की महानता को सहज अनुमान लगाया जा सकता है।