डाक पोस्ट के माध्यम से फर्जी नाम से शिकायत एवं पोस्ट का रचा गया षड्यंत्र।
धरमजयगढ़। मंगलवार 17/12/2024
डाक पोस्ट के माध्यम से फर्जी नाम से शिकायत का मामला सामने आया है अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी तरीके से डाक पोस्ट के माध्यम से शिकायत किया गया है मामला धर्मजयगढ़ लिप्ती से जुड़ा है जो की धर्मजयगढ़ के पत्रकार परितोष मंडल को डाक पोस्ट के माध्यम से एक शिकायत पत्र प्राप्त होता है जो की लिप्ती के हाई स्कूल एवं माध्यमिक स्कूल तथा प्राथमिक स्कूल से संबंधित है जिसे किसी चरण साहू द्वारा पोस्ट किया गया है प्रति में परितोष मंडल संवाददाता ग्राम दर्पण धर्मजयगढ़ को भेजा गया है एवं शिकायत पत्र को प्रतिलिपि के तौर पर समाचार प्रसारण हेतु भेजा गया है इस शिकायत का पड़ताल करने के दौरान जो एक साक्ष्य सामने आया है वह चौंकाने वाला निकला ग्राम दर्पण संवाददाता परितोष मंडल का अपने टीम के साथ पड़ताल के दौरान चरण साहू जो की डाक पोस्ट किया है के वहां जाना होता है चरण साहू से मुलाकात ना होने पर चरण साहू के धर्म पत्नी एक डाक पोस्ट निकालकर पूछता है कि धर्मजयगढ़ में परितोष मंडल कौन है टीम के द्वारा कारण पूछे जाने पर चरण साहू के पत्नी द्वारा एक डाक पोस्ट दिखाया जाता है जिसमें परितोष मंडल संवाददाता ग्राम दर्पण को प्रेषक बताकर चरण साहू को प्रतिलिपि भेजना बताया गया हैजिससे यह शिकायत एक षड्यंत्र के तहत कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया साबित हो रहा है जो की जांच का विषय बन गया है