Blog
ट्रेलर से गिरा स्टील के एडवेस्टर राह चलते लोग ड्राइवर को कर रहा है परेशान।

धर्मजयगढ़ ।
रायगढ़ रोड मेडारमार चौक में मेन रोड पर ट्रेलर से स्टील की सामग्री बिखर गया सड़क पर लोग कर रहा है परेशान ड्राइवर से मारपीट की कर रहा है कोशिश ड्राइवर अकेले होने के कारण गाड़ी छोड़कर कहीं नहीं जा पा रहा है भूख प्यास से परेशान हो रहा है ड्राइवर ने अपने मालिक एवं स्थानीय थाना को सूचना दिया किसी भी तरह का कोई सहयोग अभी तक नहीं मिला गाजियाबाद से एक ट्रेलर स्टील सामग्री लोड कर रायगढ़ जिंदल कंपनी जा रहा था रायगढ़ रोड में मेडारमार चौक पर गाड़ी को हल्का ब्रेक लगाने पर सभी सामान छिटक कर सड़क पर बिखर गया जिसे आने जाने वाले राहगीर द्वारा लूटपाट का प्रयास किया जा रहा है