Blog

धरमजयगढ़ दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति कि हुई बैठक

धरमजयगढ़ :- दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति दशहरा मैदान धरमजयगढ़ के तत्वाधान में दिनांक 28 जुलाई को प्रतिवर्ष की भांति भव्य रूप देने के लिए एक विशेष बैठक आहूत की गई जिसमें सभी वर्ग के लोग मीडिया के लोग उपस्थित थे। सर्वसम्मति से विगत वर्ष भांति पुनः फिर से श्री आशीष विश्वास को अध्यक्ष का दायित्व एवं श्यामल पुरकायस्थ को सचिव पद की जिम्मेदारी व विष्णु सारथी क़ो कोषाध्यक्ष बनाया गया है।आदिशक्ति जगत जननी मां अंबे की आराधना एवं बुराई पर अच्छाई की जीत का विजय उत्सव विगत 65 वर्षों से सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति के द्वारा संचालित किया जा रहा है मां दुर्गा की असीम कृपा क्षेत्र के सभी के असीम सहयोग के फल स्वरुप इस वर्ष यह समिति अपनी प्रतिष्ठा एवं प्रगति के नए सोपान स्थापित करते हुए 66 वे वर्ष में प्रवेश कर रही है। आयोजन के इस स्वर्णिम वर्ष में सर्वभूतेषु देवी मां की पूजा अर्चना, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम,आनंद मेला एवं विशाल रावण दहन का भव्य कार्यक्रम नए उत्साह के साथ मनाने के लिए यह समिति का गठन किया गया है । विशिष्ट तांत्रिक शैली का यह अनोखा अनुष्ठान एवं विजयदशमी का उत्सव हमारे जीवन में नई खुशियां आनंद और शांति प्रदान करेगा।

बैठक में विशेष रूप से समिति के श्री एस. बी. डे, वीरेंद्र शर्मा, गौतम बोस,टीकाराम पटेल, विजय अग्रवाल, आशीष विश्वास, श्यामल पुरकायस्थ,विष्णु सारथी,अनिल सरकार, जगन्नाथ यादव,कमल सिकदार, दीपक देवांगन, महेश चैनानी,भरत लाल साहू,नारायण बाईन, जगमीत सिंह कोमल,विनोद कुमार पांडा, मुकेश हालदार, सोनू ठाकुर, मोनू अग्रवाल,राजा सिंह, गगनदीप सिंह कोमल, अजय मंडल, हृदानंद यादव और भी अनेक लोग उपस्थित थे।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button