छाल खदान में हो रहे काले कारनामे
कोयले की जगह पत्थर भरकर भेजा जा रहा है ट्रांसपोर्ट व्यापारी को लगा रहा है चुना कोयले की कमी को कोल अधिकारी पत्थर भरकर मेंटेन कर रहे हैं।इस बात की खबर कोल ब्यायपारी को भी है मगर यहां से कोयला खरिदना इनकी मजबूरी है इस लिए वे चुप रहते हैं। वहीं खदान अधिकारी इस मजबूरी का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।

छाल खदान की बात करें तो यहां की स्थिति को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है की खदान अधिकारी किस तरह से अपना मन माना रवैया कर रहे हैं इन्हें किसी बात का कोई फिक्र नहीं होता है चारों ओर कोयले में हमेशा आग लगे रहती है कोयले के अंबर से आग की लपटे देखी जा सकती है कोयले में आग लगने के कारण कोयला शॉर्टेज हो जाता है एवं और भी किसी माध्यम से होने वाली कोयले की कमी को मेंटेन करने के लिए यह आसानी से पत्थर को खपाकर अपना मेंटेनेंस दुरुस्त करते हैं।

छाल खदान की कमियों की गिनती करने बैठ जाए तो अनेको मामले गिनने पड़ जाएंगे फिलहाल बिना खौप नियम विरुद्ध अनेकों काम बहुत ही आसानी से डंके की चोट पर अंजाम दिया जा रहा है।।