Blog
छत्तीसगढ़ सिनेमा जगत के कलाकार सुनील सोनी का शानदार कार्यक्रम से झुमे धरमजरगढ़ के दर्शक।
धलमजयगढ़। दशहरा मैदान में गुरुवार रात छत्तीसगढ़ सिनेमा जगत के सुनिल सोनी नाईट का शानदार कार्यक्रम का आयोजन लोगों को झुमने को मजबूर कर दिया। मां भगवती की आराधना से सुरूवात करते हुए यह कार्यक्रम जैसे जैसे आगे बढ़ता गया दर्शक अपने आप को झुमने से नहीं रोक पाया। छत्तीसगढ़ी फिल्मो के सुपर हिंट गानों से पुरा मैदान संगीतमय हो गया।
कार्यक्रम की आरंभ से लेकर अंतिम तक दर्शक अपने अपने आप को झुमने से रोक नहीं पाया देर रात तक चली यह कार्यक्रम रात 3 बजे समाप्त हो सका।