Blog
छत्तीसगढ़ प्रदेश बंग समाज समिति धरमजयगढ़ ने चलाया सदस्यता अभियान।

छत्तीसगढ़ प्रदेश बंग समाज समिति धरमजयगढ़ पंजीयन क्रमांक 122202551 757 ने 4 जून 20 25 को सदस्यता अभियान चलाया।:

बंग समाज के पदाधिकारीयों के द्वारा चलाया गया यह अभियान को बंग समाज के नागरिकों ने अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण कर सफल बनाया।

धर्मजयगढ़ के प्रथम नागरिक नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार वंग समाज के प्रदेश पदाधिकारी आशिष विश्वास /श्यामल पुरकायस्थ भीम बैरागी गगन मंडल महावीर वैरागी एवं अनेकों पदाधिकारीयों ने इस अभियान में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
समाज हित के लिए बंग समाज समिति सदैव तत्पर रहा है एवं समाज हित ही बंग समाज समिति का उद्देश्य है ।
समाज के पदाधिकारीयों ने कहा बंग समाज को अपने हित के लिए आगे अनेकों संघर्ष करना बाकी है जिसके लिए समाज को संगठित करना आवश्यक है।