Blog
घायल हाथी पहुचा पुरुगां के कक्ष क्रमांक 563मे।

घायल हाथी पहुचा पुरुगां के कक्ष क्रमांक 563मे।
धरमजयगढ़।
मिली जानकारी अनुसार कोरबा वन मंडल से एक हाथी घायल अवस्था में धरमजयगढ़ वन मंडल के पुरूगां के कक्ष क्रमांक 563मे पहुंचा है हाथी के पैर में चोटं लगी हुई है।

जिसका उपचार वन विभाग के विशेषज्ञों के द्वारा किया जा रहा है एवं हाथी मित्र के दल और वन विभाग के विशेषज्ञों के निगरानी में हाथी का स्वास्थ्य में सुधार देखी जा रही है।