मीना बाजार संचालक द्वारा भ्रमक जानकारी अनुमति निरस्त

ग्राम दर्पण न्यूज़
धरमजयगढ़ में इस वर्ष लगने वाला मीना बाजार पहले से ही विवादों में आ गया है।
जिस कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है एक जानकारी अनुसार इस वर्ष धरंजयगढ़ में 2 मिना बाजार संचालक मीना बाजार लगाने के लिए अनुमति के कोशिश में है। वही एक मीना बाजार संचालक पहले से अपना सामान मेला स्थल पर खाली कर चुका है।
लेकिन अनुमति लेने के लिए भ्रामक जानकारी प्रस्तुत करने के कारण उक्त मीना बाजार का अनुमति निरस्त किया जा चुका है जिस कारण मीना बाजार चर्चा में आ गया है। वहीं ऊंची सिफारिश के कारण वर्तमान स्थल पर मौजूद मीना बाजार को अनुमति मिलने की पूर्ण संभावना है।
इस बार अनुमति मिलना महंगा होगा
2 मीना बाजार संचालकों की आपसी प्रतिद्वंद्वी के कारण मीना बाजार को अनुमति लेने में ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है। जिसका सीधा फायदा दशहरा समिति को मिलेगा अब देखना यह है कि जो मीना बाजार आरंभ से ही भ्रामक जानकारी प्रस्तुत कर रहा है वह अंत तक शासन की तमाम नियम व शर्तों को कहां तक पूरी करता है ।।
मीना बाजार सारी मापदंडों को पूरा करेगा या ऊंची पहुंच और मोटी रकम के सहारे धरमजयगढ़ के लाखों लोगों के जान को दांव पर लगाकर अपना रकम वसूली करने में सफल होता है यह देखने वाली बात होगी।