खरसिया पुलिस ने 94 लाख की अवैध शराब पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार।

रायगढ़, 15 फरवरी | नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर रायगढ़ पुलिस ने सख्त निगरानी अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में 14 फरवरी 2025 को खरसिया थाना प्रभारी कुमार गौरव और उनकी टीम ने नेशनल हाईवे-49 पर चोढा चौक के पास चेकिंग के दौरान एक कंटेनर वाहन से ₹94.08 लाख की अवैध शराब जब्त की।हाईवे पर पीछा कर पकड़ा गया कंटेनरपुलिस के अनुसार, शाम करीब 6:15 बजे सक्ती की ओर से आ रहे कंटेनर वाहन (UP 78 DN 3531) को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने वाहन मोड़कर छाल की ओर भागने की कोशिश की।

पुलिस ने पीछा किया, जिससे घबराकर चालक ने ग्राम देहजरी स्थित बिल्लू पेट्रोल पंप के पास वाहन सड़क किनारे उतारते हुए दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन की जांच की।11,760 बोतल अवैध शराब जब्तकंटेनर के पिछले दरवाजे खुले हुए थे, जिनमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। वाहन में सवार मोहम्मद अजीम (28) और सुमित चौधरी (30), दोनों मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के निवासी, को हिरासत में लिया गया। तलाशी में 833 कार्टन (9,996 बोतलें) और 1,764 बोतलें खुले कार्टनों में, कुल 11,760 बोतलें (Royal Gold Cup व्हिस्की) जब्त की गईं। इनकी कुल मात्रा 8,820 बल्क लीटर है, जिसकी बाजार कीमत ₹94.08 लाख आंकी गई।1.24 करोड़ की संपत्ति जब्तअवैध शराब के साथ ₹30 लाख कीमत का कंटेनर वाहन भी जब्त किया गया। कुल मिलाकर ₹1.24 करोड़ की संपत्ति जप्त की गई है। आरोपियों पर खरसिया थाना में अपराध क्रमांक 93/2025 के तहत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेजा गया है।