केलो डेम डुब गया इंजीनीयर पुत्र बड़ी मशक्कत से मिली लाश

रायगढ़ के किलो डेम में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है युवक का पिता सब इंजीनियर के पोस्ट पर कार्यरत है युवक सुशांत प्रधान 24 की लाश बरामद कर ली गई है सुशांत अपने दोस्त अविनाश सारथी एवं फुलेंद्र सिंह के साथ कार से किलो डैम घूमने गया था फुलैंड और अविनाश कार में बैठे थे और सुशांत डेम के पानी में उतर गया काफी देर तक वापस नहीं आने पर दोस्तों ने उसकी खोजबीन की लेकिन सुशांत का कहीं पता नहीं चला सोमवार को पुलिस ने लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है बताया जा रहा है पानी ज्यादा होने के कारण सुशांत बाहर नहीं आ पाया
सुकमा जिला मुख्यालय का उड़ीसा से संपर्क टूट गया है
लगातार बारिश से सभी नदी उफान पर है झपरा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है मार्ग बाधित होने से वाहनों के पहिए थम गए हैं।
छत्तीसगढ़ में मौसम खबर के अनुसार अगले 18 घंटे के लिए रायगढ़ जांजगीर चांपा बलौदा बाजार महासमुंद सुकमा और बिजापुर इन 6 जिलों में भारी बारिश एवं बिजली गिरने की और आंधी चलने का येलो अलर्ट है ।बस्तर संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है बंगाल की खाड़ी उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण उड़ीसा तट पर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसके असर से छत्तीसगढ़ में अगले दो-तीन दिन तक माध्यम से भारी बारिश हो सकती है ।