Blog
जहर खुरानी कर आत्माहत्या की नाकाम कोशिश।

प्यार मोहब्बत तकरार और आत्माहत्या आजकल फैशन सा हो गया है बेरोजगार युवा पीढ़ी हाथ में मोबाइल लिए एक ही काम कर सकता है जो वहखूबी कर भी रहा है और वह है प्यार इश्क मोहब्बत नौजवानों के पास इस काम के अलावा और कोई काम फिलहाल तो नजर नहीं आता है और शुरू होती है बेरोजगारी के कारण इच्छाओं का पूर्ति न कर पाने से आपसी खींचातानी और यहीं से एक और रास्ता अख्तियार करने पर मजबूर होते हैं वह है आत्महत्या का रास्ता ऐसी ही एक मामले आज धर्मजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम बकालो का एक नवयुवक दिनेश्वर राठिया पिता विजित राम राठिया का अपनी प्रेमिका से साथ किन्हीं बातों पर अनबन हो गई जिसके उपरांत युवक ने चूहा मार कीटनाशक का सेवन कर लिया घर वालों को सूचना मिलते ही युवक को धरमजयगढ़ अस्पताल उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहां युवक की स्थिति खतरे से बाहर है।