अनिल सरकार बना जन चर्चा का विषय।

सोशल मीडिया सर्वे में अनिल सरकार नंबर एक पर।
भाजपा उम्मीदवार अनिल सरकार का प्रथम बार चुनाव मैदान में आना और पहली बार में क्षेत्रीय जनमानस के चेहेता बन जाना धरमजयगढ़ नगर पंचायत में चर्चा का विषय बना हुआ है ग्राम दर्पण चैनल के द्वारा किया गया सर्वे में अनिल सरकार को अधिक समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है धरमजयगढ़ की जनता अपने नगर की विकास चाहती है जिसके लिए नगर वासियों को अनिल सरकार के रूप में एक विकल्प नजर आ रहा है जनता के विश्वास पर कितना खराब उतरेगा ॽ के सवाल पर लोगों ने कहा राजनीति में किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता मगर मतदान हमारा कर्तव्य है और क्षेत्रीय चुनाव में छाप पर नहीं व्यक्तित्व पर वोट दिया जाता है लोगों का कहना है धरमजयगढ़ नगर पंचायत आवश्य है लेकिन एक नगर पंचायत का जो स्वरूप होना चाहिए वह स्वरूप मिलना बाकी है पिछले बार धरमजयगढ़ की जनता को एक अनचाहा अध्यक्ष से संतोष होना पड़ा है अबकी बार चुना हुआ अध्यक्ष से अपने धरमजयगढ़ कि विकास कराना चाहते हैं।