Blog
किसी की मौत का है इंतजार।
खरसिया धरमजयगढ़ नेशनल मार्ग में हाटी और बेहरा मार के मध्य पढ़ने वाला ढेकनारा नामक नाला।

इस नाले में पहले भी दुर्घटना से जान की क्षति हो चुकी है और आगे भी किसी अनहोनी की भरपूर संभावना बनी हुई है नल की पुलिया से गुजरते वक्त एक कुआं नुमा गड्ढा का सामना करना पड़ता है अगर रफ्तार तेज हो और मोटरसाइकिल चालक नियंत्रण न कर सके तो कोई भी दोपहिया वाहन उछलकर या पलट कर सीधा गहरे नाले में गिरेगा जिससे व्यक्ति की मौत निश्चित है हाटी से आगे ढेख नारा नामक इस नाले में पहले भी जान माल की क्षति हो चुकी है

अब इस कुआं नुमा गड्ढे से फिर से दुर्घटना की संभावना मंडरा रहा है समय रहते अगर संबंधित विभाग का ध्यान इस तरफ जाता है तो किसी की जान बच जाएगा नहीं तो किसी की मौत के इंतजार में बैठा यह गड्ढा अपने मकसद में कामयाब अवश्य होगा
